इंडिया मार्का हैंडपंप के मरम्मत के नाम पर लाखों रुपया खर्च कर,अबभी खराब

कोठी बाराबंकी।  इंडिया मार्का हैंडपंप के मरम्मत के नाम पर लाखों रुपया खर्च कर लिया गया परंतु हैंडपंप अब भी खराब पड़े हैं यही नहीं पंचायत में विकास कार्य के नाम पर  धन के बंदरबांट  को लेकर  नाराज ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री को पत्र भेजकर कार्यवाही की मांग की है।
                    सिद्धौर ब्लाक की ग्राम पंचायत कुम्हरावां में इंडिया मार्का हैंडपंप मरम्मत के नाम पर लाखों रुपयों का बंदरबांट कर लिया गया परंतु अब भी हैंडपंप खराब पड़े हैं यही नहीं ग्राम पंचायत में राज्य वित्त एवं 14वें वित्त आयोग के अंतर्गत ह्यूमन पाइप डालने सीमेंट बेंच खरीदने पंचायत में कार्यालय नहीं है परंतु उसमें फर्नीचर बनवाने प्राथमिक विद्यालय में शौचालय की मरम्मत के नाम पर डस्टबिन खरीद के नाम पर सहित विभिन्न प्रकार के विकास कार्य कराने के नाम पर लाखों रुपए निकाल लिया गया परंतु पंचायत में कुछ कार्य तो अधूरे पड़े हैं कुछ तो हुऐ ही नहीं  जिससे नाराज ग्रामीणों ने प्रधान प्रतिनिधि जाहिद अली व ग्राम प्रधान बरसाती लाल पर मुकदमा दर्ज कराने तथा पंचायत में विकास कार्य के लिए निकाले गए धन को वापस लाने के लिए मुख्यमंत्री को प्रार्थना पत्र भेजकर कार्यवाही की मांग की है