अमन क्राइम न्यूज़ हरदोई -ब्यूरो चीफ रंजीत श्रीवास्तव
हरदोई। अरवल थाना क्षेत्र के ग्राम नदना में किशोर की नृशंस हत्या कर शव फेंके जाने की घटना का खुलासा पुलिस ने कर दिया है। अपनी बिरादरी में धमक कायम रखने को किशोर की हत्या करने वाले चार लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। हत्या में इस्तेमाल बांका और चाकू भी पुलिस ने बरामद कर लिया है। एसपी ने बताया कि चारों आरोपियों पर रासुका भी लगाया जाएगा।
बीती 17 अक्तूबर से अरवल थाना क्षेत्र के ग्राम नदना से लापता भीम (16) पुत्र मोती लाल का शव 23 अक्तूबर को गांव में ही एक खेत में क्षत-विक्षत अवस्था में पड़ा मिला था। कपड़ों और चप्पलों के आधार पर परिजनों ने शव की शिनाख्त की थी। मृतक के चाचा संतऋषि उर्फ संतराम ने तीन लोगों पर भीम की हत्या किए जाने की आशंका जताई थी। एसपी अनुराग वत्स ने बताया कि गांव निवासी रामनिवास उर्फ जुगाड़ी को हिरासत में लेकर उससे पूछताछ की गई, तो उसने बताया कि गांव के ही राजीव पुत्र तोताराम, राम किशोर पुत्र राजेंद्र और भइया लाल पुत्र शिव दयाल निवासी ग्राम नसरापुर कोतवाली जनपद कन्नौज के साथ मिलकर 17 अक्तूबर की रात ही हत्या की थी।
पुलिस का दावा है कि गांव में अपनी बिरादरी में वर्चस्व कायम रखने के लिए भीम की हत्या की गई। दरअसल भीम, उसके चाचा संतऋषि व अन्य परिजनों का आना जाना गांव के पूर्व प्रधान के यहां था। राम निवास ने अपने साथियों के साथ मिलकर कई बार संतऋषि, भीम आदि को पूर्व प्रधान से मेलजोल न रखने को कहा था। न मानने पर सबक सिखाने की धमकी दी थी। 17 अक्तूबर की रात गांव के पूर्व प्रधान के भाई रवि की तेरहवीं थी। तेरहवीं में संतऋषि, भीम गए थे। इससे नाराज होकर भीम को रास्ते में पकड़कर एक खेत में हत्या करने के बाद शव के टुकड़े कर फेंक दिए थे। घटना में इस्तेमाल बांका और चाकू एक खेत में गड्ढा खोदकर दबा दिएए गए थे। राम निवास की निशानदेही पर इन्हें भी बरामद कर लिया गया।