अमन क्राइम न्यूज़ हरदोई -ब्यूरो चीफ रंजीत श्रीवास्तव
हरदोई जिले के टड़ियावां के कुआंमऊ सिमरौली गांव में मंगलवार को एक ही परिवार के तीन लोगों की बेरहमी से हत्या कर दी गई। घटना से इलाके में दहशत फैल गई। तीनों को सोते समय ईंट-पत्थर से कूचलकर वारदात को अंजाम दिया गया है। एसपी समेत अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गए हैं।
टड़ियावां थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम कुआंमऊ में एक आश्रम में रहने वाले बाबा, उनके पुत्र और कथित शिष्या की ईंट-पत्थर से कूचलकर हत्या कर दी गई। तीनों के शव आश्रम में बने कमरे में पड़े मिले। कुआंमऊ निवासी हीरा दास (70) अपने पुत्र नेतराम (40) और कथित शिष्या मीरा दास (65) के साथ गांव से पश्चिम दिशा में लगभग 500 मीटर दूर बने आश्रम में रहते थे।
पिछले 20 वर्ष से उक्त तीनों लोग यही पर रह रहे थे। पुलिस अधीक्षक अमित कुमार मौके पर मौजूद हैं। जिस कमरे में तीनों के शव मिले हैं उसमें फिलहाल किसी को जाने नहीं दिया जा रहा है। फील्ड यूनिट की टीम भी मौके पर मौजूद है