अमन क्राइम न्यूज़ हरदोई -ब्यूरो चीफ रंजीत श्रीवास्तव
हरदोई। मुरादाबाद के डीआरएम तरुण प्रकाश ने मंगलवार को काकोरी से हरदोई तक रेलवे ट्रैक का निरीक्षण किया। हरदोई स्टेशन पर अधिकारियों व स्टाफ के साथ मुलाकात कर उनकी समस्याएं जानीं। उन्होंने व्यापारियों को माल परिवहन की जानकारी देने को कहा।
डीआरएम तरुण प्रकाश ने सुबह नौ बजे काकोरी स्टेशन से स्पेशल सैलून से ट्रैक का निरीक्षण किया। हरदोई स्टेशन पहुंचे डीआरएम ने बुकिंग व रिजर्वेशन काउंटर समेत प्लेटफार्म का निरीक्षण किया। वीआईपी प्रतीक्षालय में अधिकारियों के साथ बैठक की। कहा कि रेलवे ने व्यापारियों के हित व माल परिवहन व्यवस्था को सुगम बनाने के लिए कई विशेष योजनाएं संचालित की हैं।
अधिकारी व्यापारियों से संपर्क कर उन्हें योजनाओं की जानकारी दें और माल परिवहन करने के लिए प्रेरित करें। इस मौके पर सीनियर डीसीएम मोनू लूथरा, एईएन दीपक आहूजा, सीएमआई अम्बुज मिश्रा, सीएमआई मनीष वाजपेयी, सीनियर सेक्शन इंजीनियर एसके श्रीवास्तव, शैलेष तिवारी व धर्मवीर सिंह आदि मौजूद रहे।
मजार के सुंदरीकरण के लिए सौंपा ज्ञापन
हरदोई। शहर निवासी मनोज गुप्ता, नीरज कुमार, पंकज कुमार, छोटू, इलियास, विमलेश कुमार, उपेंद्र, जूूबी गुप्ता व बबलू गुप्ता आदि ने मंगलवार शाम स्टेशन पहुंच कर निरीक्षण पर आए डीआरएम मुरादाबाद तरुण प्रकाशक को ज्ञापन सौंपा। कहा है कि स्टेशन के प्लेटफार्म चार व पांच के बीच स्थित हजरत लाइन पीर शाह रेहमततुल्ला आलेह की दरगाह सैकड़ों वर्ष पुरानी है। यहां सभी धर्म व जाति के लोग दर्शन करने आते हैं, इसलिए जनहित में इसका सुंदरीकरण कराया जाए।