टेंपों व ट्रक भिड़त में घायल चौथे वृद्ध की भी गई जान


                   


अमन क्राइम न्यूज़ हरदोई -ब्यूरो चीफ रंजीत श्रीवास्तव


माधौंगज। थाना क्षेत्र के गांव रूदामऊ में सोमवार शाम टेंपो व ट्रक की भिड़ंत में घायल हुए वृद्ध ने भी दम तोड़ दिया। हादसे में मृतकों की संख्या चार हो गई है।


माधौगंज थाना क्षेत्र में कटरा-बिल्हौर मार्ग पर रूदामऊ के पास टेंपो में ट्रक ने टक्कर मार दी थी। हादसे में टेंपो सवार मल्लावां के सिवालापुरवा निवासी बलीराम (60), मल्लावां के प्यारेपुरवा निवासी मनोज (30) पुत्र लालाराम की मौके पर मौत हो गई थी। जबकि दो अज्ञात समेत पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे। पुलिस ने घायलों को जिला अस्पताल भेज दिया था। जहां पर चिकित्सक ने एक युवक को मृत घोषित कर दिया था। मंगलवार सुबह उसकी शिनाख्त हरिश्चंद्र (30) पुत्र बलीराम के रूप में हुई। वहीं सोमवार देर रात दूसरे घायल की शिनाख्त मल्लावां के शिवालापुरवा निवासी सुंदरलाल (80) के रूप में हुई थी। चिकित्सक ने सुंदरलाल की हालत नाजुक होने पर लखनऊ ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया था। रास्ते में उसने भी दम तोड़ दिया। तीन घायलों की हालत गंभीर है।
मिट्टी उठाने के विवाद में हुई थी लड़ाई, जमानत करा लौट रहे थे