ताला तोड़कर शिक्षिका के घर से नगदी व जेवर चोरी


अमन क्राइम न्यूज़ हरदोई -ब्यूरो चीफ रंजीत श्रीवास्तव


हरपालपुर (हरदोई)। विकास खंड के सूरापुर प्राथमिक विद्यालय में तैनात महिला प्रधानाध्यापक के घर से चोरों ने नगदी और जेवर चुरा लिए।


मूल रूप से फर्रुखाबाद नगर के मोहल्ला बिर्रा में रहने वाली शिक्षिका शारदा देवी हरपालपुर के प्राथमिक विद्यालय सूरापुर में प्रधानाध्यापक हैं। वह यहां कस्बे में राकेश कुशवाहा के मकान में पति विजय प्रताप सिंह के साथ किराये पर रहती हैं। शारदा देवी ने पुलिस को दी गई तहरीर में बताया कि शनिवार शाम वह पति के साथ फर्रुखाबाद गईं थीं।
मंगलवार सुबह मकान मालिक राकेश कुशवाहा ने घर के मेन गेट ताला टूटा देख उन्हें घटना की जानकारी दी। वह और उनके पति मौके पर पहुंच गए। कमरे में जाकर देखा तो सामान बिखरा था। पर्स व बैग में रखे 10 हजार रुपये व लगभग 70 हजार रुपये के जेवर गायब मिले। एसआई राधेश्याम त्रिपाठी ने मौके पर पहुंचकर जांच की है। प्रभारी निरीक्षक शैलेंद्र श्रीवास्तव ने बताया कि तहरीर मिली है, रिपोर्ट दर्ज की जाएगी।