शिक्षिका के वेतन पर रोक, प्रधानाध्यापिका व बीईओ से स्पष्टीकरण तलब


अमन क्राइम न्यूज़ हरदोई -ब्यूरो चीफ रंजीत श्रीवास्तव


हरदोई। उच्च प्राथमिक विद्यालय फर्दापुर व बीआरसी में कमियां पाए जाने पर बीएसए ने अनुपस्थित शिक्षिका व अनुचर के वेतन पर तत्काल प्रभाव से रोक लगा दी है। प्रधानाध्यापिका समेत बीईओ से तीन दिन के भीतर स्पष्टीकरण तलब किया है।


बीएसए हेमंत राव ने बताया कि उन्होंने शनिवार को सुरसा विकास खंड के फर्दापुर उच्च प्राथमिक विद्यालय का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान प्रधानाध्यापिका शीला देवी स्टाफ के साथ मौजूद मिलीं। सहायक अध्यापक रिंकी सिंह बिना सूचना के अनुपस्थित थीं। उनके वेतन पर रोक लगा दी गई है। विद्यालय में कक्षा छह में 40, कक्षा सात में 94 और कक्षा आठ में 122 बच्चे बताए गए। विद्यालय प्रांगण व शौचालय में गंदगी मिली। एमडीएम में सभी प्रविष्टियां नहीं भरी गई थीं। यूनिफार्म वितरण के लिए निकाली गई निविदा सूचना की तिथि नौ अगस्त रखी गई। इस दिन रविवार था। यूनिफार्म का कपड़ा नियमानुसार नहीं था। इस पर कार्रवाई के लिए निर्देशित किया गया है। प्रधानाध्यापिका से तीन दिन के अंदर स्पष्टीकरण तलब किया है।
बीआरसी सुरसा के निरीक्षण में अनुचर कुसुमा देवी अनुपस्थित मिलीं। बीआरसी प्रांगण में गंदगी थी। अनुपस्थित अनुचर के वेतन पर रोक लगाने सहित खंड शिक्षा अधिकारी भगवान राव से तीन दिन के अंदर स्पष्टीकरण मांगा गया है।