अमन क्राइम न्यूज़ हरदोई -ब्यूरो चीफ रंजीत श्रीवास्तव
हरदोई। बेसिक शिक्षा के परिषदीय विद्यालयों के मिशन प्रेरणा, दीक्षा एप व ई-पाठशाला संबंधी समस्याओं का समाधान करने के लिए कंट्रोल रूम की व्यवस्था की गई है।
सोमवार को ब्लॉक संसाधन केंद्र बावन में कंट्रोल रूम का शुभारंभ करते हुए खंड शिक्षा अधिकारी आईपी सिंह ने बताया कि परियोजना से प्राप्त निर्देशों के अनुसार कंट्रोल रूम की स्थापना की गई है।
जिसमें शासन की कायाकल्प, मिशन प्रेरणा, मानव संपदा, मध्याह्न भोजन योजना, ई-पाठशाला तथा दीक्षा एप की जानकारी कंट्रोल रूम में तैनात टीम द्वारा शिक्षकों से फोन के माध्यम से प्राप्त की जाएगी। उन्होंने बताया कि यदि शिक्षकों को कोई समस्या होती है तो कंट्रोल रूम से संपर्क भी कर सकते हैं। इस मौके पर श्यामजी गुप्ता, अरुण कुमार शर्मा, अभिषेक तिवारी, विवेक शुक्ला, सुरेंद्र कुमार आदि मौजूद रहे।