अमन क्राइम न्यूज़ हरदोई -ब्यूरो चीफ रंजीत श्रीवास्तव
हरदोई। शहर की यातायात व्यवस्था सुधारने और लोगों को जाम की समस्या से निजात दिलाने की कवायद शुरू हो गई है। एसपी अनुराग वत्स के निर्देश पर शहर के सभी चौराहों पर अस्थायी डिवाइडर (बैरियर) लगाए गए हैं। इसके साथ ही यातायात नियंत्रित करने के लिए कर्मियों की संख्या भी बढ़ाई गई है।
शहर में जाम की समस्या आम है। इस समय स्कूल कॉलेज बंद हैं, इसके बाद भी सड़कों और चौराहों पर सुबह, दोपहर, शाम को लोग जाम में जूझते नजर आते हैं। अब इससे निपटने को एसपी ने पहल की है। पुलिस अधीक्षक अनुराग वत्स ने कुछ दिनों पूर्व शहर के चौराहों के निरीक्षण के दौरान पुलिस कर्मियों को निर्देश दिए थे कि संकरे चौराहों पर पुलिस सतर्क रहे।
यातायात बाधित न हो इसकी तैयारी की जाए। डिवाइडर व्यवस्थित हों। इसी क्रम में बड़े चौराहे पर पुलिस द्वारा डिवाइडर को व्यवस्थित कर दिया गया है। रविवार को बड़े चौराहे पर जाम की समस्या कम रही। इसी तरह सिनेमा चौराहा, लखनऊ रोड और नुमाइश चौराहे पर भी बैरियर लगाए गए हैं। इससे जाम की समस्या कम होगी और लोगों को राहत मिलेगी।
ट्रैफिक कंट्रोल में लगे कर्मी
यातायात निरीक्षक धर्मवीर ने बताया कि छह दीवान व 13 सिपाही शहर के चौराहों पर यातायात को सुचारु रखने का प्रयास कर रहे हैं। वहीं होमगार्ड व पीआरडी जवानों की संख्या में भी इजाफा हुआ है। शहर के 14 चौराहों पर 34 होमगार्ड व 50 पीआरडी जवान भी लगाए गए हैं।
फुटपाथ पर आड़े तिरछे वाहन न खड़े करें
शहर में जाम न लगे, कोरोना काल में भीड़ कहीं न दिखे, इसको लेकर पुलिस अलर्ट है। शहर के लोग भी इसमें सहयोग करें तो स्थिति बेहतर होगी। यातायात निरीक्षक धर्मवीर ने अपील की कि वाहन चालक नियमों का पालन करें। फुटपाथ पर आड़े तिरछे वाहन न खड़े करें।