सीएमओ कार्यालय के वरिष्ठ लिपिक समेत 59 और संक्रमित


अमन क्राइम न्यूज़ हरदोई -ब्यूरो चीफ रंजीत श्रीवास्तव


हरदोई। जिले में 59 और कोरोना संक्रमित मिले हैं। इसके साथ कुल पॉजिटिव 3101 हो गए हैं। एक्टिव केस 636 हैं, जबकि 42 लोगों की मौत हो चुकी है। 2417 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। वरिष्ठ सहायक के कोरोना संक्रमित मिलने के बाद सीएमओ कार्यालय को बंद कर दिया गया है। अब ये 11 सितंबर को खुलेगा।


सीएचसी बिलग्राम में तैनात एलटी यूनियन के जिलाध्यक्ष (48) भी कोरोना संक्रमित मिले हैं। शहर के मोहल्ला वैटगंज निवासी वृद्ध (60) की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है। संडीला के अशराफ टोला निवासी युवक (34) भी संक्रमित मिला है। माधौगंज सीएचसी में तैनात तीन कर्मी संक्रमित मिले हैं। माधौगंज थाने में तैनात महिला सिपाही (22) भी संक्रमित है। माधौगंज के राघौपुर निवासी महिला शेखनपुर निवासी अधेड़ और क्योंटी निवासी युवक संक्रमित मिला है।
शहर में महोलिया शिवपार निवासी एक ही परिवार के पांच लोग कोरोना की चपेट में आए हैं। ग्राम अटवा निवासी एक ही परिवार के चार लोग संक्रमित मिले हैं। हरियावां चीनी मिल के दो कर्मचारी भी संक्रमित हैं। शहर की शेखर कालोनी निवासी अधेड़ (59) भी संक्रमित है। कोथावां विकास खंड के अटवा भगसेन गांव में तीन लोग ओर अटवा कटैया के सोहासा में एक व्यक्ति संक्रमित मिला है।
शहर के मोहल्ला सुभाष नगर निवासी युवक (33) की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है। शाहाबाद कोतवाली क्षेत्र के ग्राम शर्मा निवासी एक ही परिवार के दो लोग कोरोना संक्रमित मिले हैं। शाहाबाद के मोहल्ला खलील निवासी एक ही परिवार की दो महिलाएं संक्रमित मिली हैं।