संदिग्ध हालत में गर्भवती महिला की मौत, झोलाछाप पर गलत दवा देने का आरोप


                                 


अमन क्राइम न्यूज़ हरदोई -ब्यूरो चीफ रंजीत श्रीवास्तव


हरपालपुर में अरवल थाना क्षेत्र के गढ़िया खद्दीपुर गांव में सोमवार शाम बुखार पीड़ित गर्भवती को परिजन झोलाछाप के पास ले गए। मंगलवार को उसकी मौत हो गई। परिजनों ने झोलाछाप पर गलत दवा देने का आरोप लगाया है।


गढ़िया खद्दीपुर निवासी फूलन देवी (35) पत्नी अशोक ढाई माह की गर्भवती थी। वह कुछ दिन से बुखार पीड़ित थी। सोमवार शाम तबीयत बिगड़ने पर परिजन उसे दवा दिलाने पड़ोस के गांव में झोलाछाप के यहां ले गए थे। दवा दिलाने के बाद परिजन उसे घर वापस ले आए। परिजनों के मुताबिक दवा देने के बाद फूलन के रक्तस्राव शुरू हो गया।
अधिक खून बहने से मंगलवार को उसकी मौत हो गई। परिजनों ने झोलाछाप पर गलत दवा देने व रिएक्शन से मौत होने का आरोप लगाया है। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। एसओ अरवल ओमप्रकाश सिंह ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर कार्रवाई की जाएगी।