संदिग्ध हालात में महिला की मौत


अमन क्राइम न्यूज़ हरदोई -ब्यूरो चीफ रंजीत श्रीवास्तव


पिहानी। कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत कस्बे के मोहल्ला नागर उत्तरी में विवाहिता की संदिग्ध हालात में मौत हो गई। मृतका की छोटी बहन ने ससुरालियों पर इलाज में लापरवाही का आरोप लगाया है।


कस्बे के मोहल्ला नागर उत्तरी निवासी मोहम्मद आलम उर्फ सरकार हुसैन की पत्नी जेबा आबिदी (35) की मंगलवार सुबह मौत होने की सूचना पर मां नाहीद आबिदी परिजनों के साथ वहां पहुंची। नाहिद का कहना है कि जब वह घर पहुंची तो जेबा के मुंह से झाग निकल रहा था। उन्होंने संदेह होने पर घटना की जानकारी पुलिस को दी।
मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतका की बहन शबा बतूल आबिदी ने बताया कि जेबा और मोहम्मद आलम का विवाह दस वर्ष पहले हुआ था। उनके दो पुत्र मोहम्मद अकबर और मोहमद जॉन हैं। शबा का आरोप है कि जेबा केे पैर में चोट आ गई थी। इसका इलाज करवाने में ससुरालियों ने लापरवाही की।
वह लोग मौत का कारण जानना चाहते हैं, इसलिए शव का पोस्टमार्टम करवा रहे हैं। पति मोहम्मद आलम ने बताया कि दरवाजा बंद करते समय जेबा के पैर में चोट आई थी। उपचार कराया जा रहा था। कस्बा चौकी प्रभारी रमेश वर्मा ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद कार्रवाई की जाएगी।