साहब, विकास कार्यो का है टोटा, हर ग्रामीण रोता


अमन क्राइम न्यूज़ हरदोई -ब्यूरो चीफ रंजीत श्रीवास्तव


हरदोई में टड़ियावां के भोलापुरवा थोक खाला गांव के ग्रामीणों ने मंगलवार को विकास भवन पहुंचकर सीडीओ निधि गुप्ता वत्स को ज्ञापन सौंपा। ग्रामीणों ने नाली खड़ंजा सहित शौचालय व आवास आवंटन कराए जाने की मांग की।


विकास भवन सभागार में टड़ियावां के भोलापुरवा मजरा थोक खाला गांव निवासी रामचहेते, गुरु प्रसाद, उदयभान आदि ने बताया कि उनके गांव में अभी तक कोई विकास कार्य नहीं हुआ है। आरोप लगाया कि गांव में पात्रों को शौचालय तक नहीं मिल पा रहे हैं और न ही आवास आवंटित हो पा रहे हैं।
इसकी जांच होनी चाहिए और गरीबों को नाली खड़ंजा, आवास आदि आवंटित करने चाहिए। इस मौके पर रघुनंदन, धनीराम, विकास, रोहित, अरुण कुमार, राजू, संदीप कुमार आदि मौजूद रहे।