ृतरौली पुलिस ने अवैध शस्त्र बनाने की फैक्ट्री पकड़ी, चार गिरफ्तार


अमन क्राइम न्यूज़ हरदोई -ब्यूरो चीफ रंजीत श्रीवास्तव


हरदोई। अतरौली पुलिस ने अवैध शस्त्र बनाने की फैक्टरी पकड़ चार लोगों को गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से सात अवैध शस्त्र भी बरामद किए हैं। सोमवार को पत्रकार वार्ता में एएसपी पूर्वी अनिल यादव ने बताया कि अतरौली के प्रभारी निरीक्षक संतोष तिवारी को सूचना मिली थी कि ग्राम अतरौली में ही दीपू लोहार के घर पर छप्पर के नीचे अवैध शस्त्र बनाने का कारोबार होता है। इस पर पुलिस टीम ने छापा मारा। दीपू के घर से ही पुलिस ने छह तमंचे, एक बंदूक बरामद की। उपकरण भी बरामद किए हैं।


मौके से जिले के टॉप टेन अपराधियों में शामिल आजाद उर्फ पुनियां पुत्र रज्जा निवासी शांतीखेड़ा महगवां, अनिल पुत्र सेवकराम निवासी भगवंतपुर कोतवाली संडीला, चुनक्के पुत्र मदऊ निवासी बिराहिमपतुर कोबतवाली संडीला को भी गिरफ्तार किया गया। आजाद पर पहले से ही सात मामले दर्ज हैं, जबकि दीपू और अनिल पर दो दो व चुनक्के पर एक मामला दर्ज है। खुलासा करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक संतोष तिवारी के साथ ही उप निरीक्षक वीरेंद्र प्रताप सिंह, संजय सिंह, दीवान संतोष सिंह व सिपाही पंकज कुमार, जय प्रकाश वाजपेयी भी शामिल रहे।