अमन क्राइम न्यूज़ हरदोई -ब्यूरो चीफ रंजीत श्रीवास्तव
हरदोई में राज्यस्तरीय शिक्षक पुरस्कार के लिए जिले के कछौना इंटर कॉलेज के शिक्षक का चयन किया गया है। शिक्षक के चयन से जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय सहित अन्य विद्यालयों के शिक्षक भी खुद को गौरवांवित कर रहे हैं।
विक्टोरिया गंज चौसा बघौली के रहने वाले रामलखन विश्वकर्मा 23 जुलाई 2003 से कछौना के जनता इंटर कॉलेज में तैनात हैं। वह इस समय हाईस्कूल में सामाजिक विज्ञान व इंटर में भूगोल पढ़ा रहे हैं। उनका एक बेटा दिनेश कुमार सुभाष चंद्र बोस डिग्री कॉलेज तेरवा गौसगंज में प्रवक्ता हैं। दूसरा बेटा रितेश विश्वकर्मा कंप्टीशन की तैयारी कर रहा है।
बेटी सरिता विश्वकर्मा भी प्राथमिक विद्यालय में शिक्षिका हैं। उन्होंने बताया कि देर शाम फोन पर पता चला की उनका चयन राज्य स्तरीय शिक्षक सम्मान पुरस्कार के लिए हो गया है। जिले से तीन शिक्षकों के नाम भेजे गए थे, जिसमें से उनका नाम भी शामिल किया गया था। डीआईओएस वीके दुबे ने बताया कि अभी तक सूची नहीं आई है, फोन पर मौखिक रूप से सूचना मिली है कि उनका चयन राज्य पुरस्कार के लिए हो गया है। इससे जिला गौरवांवित हुआ है।