फांसी पर लटकता मिला विवाहिता का शव


अमन क्राइम न्यूज़ हरदोई -ब्यूरो चीफ रंजीत श्रीवास्तव


हरदोई। टड़ियावां थाना क्षेत्र के ग्राम शीतलगंज में शनिवार देर शाम विवाहिता का शव घर में फांसी पर लटकता मिला। मायके पक्ष ने ससुरालियों की प्रताड़ना से तंग होकर खुदकुशी करने का आरोप लगाया है।


शीतलगंज निवासी महेंद्र कुमार खेती करता है। उसका विवाह नौ वर्ष पूर्व बेनीगंज कोतवाली क्षेत्र के सिकरनटोला निवासी भूदरलाल की पुत्री प्रीती के साथ हुआ था। शनिवार देर शाम महेंद्र खेत से लौटा तो प्रीती नजर नहीं आई। वह कमरे में गया तो प्रीती (28) का शव फंदे पर लटकता देख उसके होश उड़ गए।
सूचना पर मृतका के पिता भूदरलाल मौके पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि बेटी के कोई संतान नहीं है। आरोप लगाया कि काफी दिन से ससुराली बेटी को मायके नहीं भेज रहे थे। उनकी प्रताड़ना से परेशान होकर प्रीती ने आत्महत्या कर ली। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया। प्रभारी निरीक्षक शिवशंकर सिंह ने बताया कि घरेलू कलह के कारण महिला के खुदकुशी करने की बात सामने आई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद कार्रवाई की जाएगी।