कल से कि सान व अवध आसाम में रिजर्वेशन शुरू


अमन क्राइम न्यूज़ हरदोई -ब्यूरो चीफ रंजीत श्रीवास्तव


हरदोई। कोरोना के चलते 23 मार्च से लॉकडाउन लगने के बाद से बंद किसान एक्सप्रेस(गंगा सतलुज एक्सप्रेस) व अवध आसाम एक्सप्रेस का संचालन 12 सितंबर से शुरू हो रहा है। इन ट्रेनों में यात्रा करने को इच्छुक लोग गुरुवार सुबह से रिजर्वेशन करा सकेंगे। जनरल क्लॉस में यात्रा करने के लिए भी यात्रियों को पूर्व में ही रिजर्वेशन कराना होगा। दोनों ट्रेनों में तत्काल टिकट की व्यवस्था प्रभावी रहेगी।


लगभग डेढ़ माह पूर्व दिल्ली लखनऊ रूट पर चलने वाली दिल्ली मेल का संचालन शुरू किया गया था, जबकि इस रूट की अन्य सभी यात्री ट्रेनों (हरदोई स्टॉपेज वाली) का संचालन बंद चल रहा था। हाल ही में रेलवे ने कई ट्रेनों की शुरूआत की घोषणा की, जिसमें हरदोई से गुजरने वाली दो प्रमुख ट्रेनों अप रूट की ट्रेन संख्या 03307 व डाउन रूट की ट्रेन संख्या 03308 गंगा सतलुज एक्सप्रेस एवं अप रूट की ट्रेन संख्या 05909 व डाउन रूट की ट्रेन संख्या 05910 अवध आसाम एक्सप्रेस का संचालन शुरू किए जाने की घोषणा की है, दोनों ट्रेनों का संचालन 12 सितंबर से शुरू होगा।
इन ट्रेनों में यात्रा करने के इच्छुक यात्रियों को 10 सितंबर से रिजर्वेशन कराने की सुविधा दी गई है। आरक्षित कोच के साथ ही जनरल क्लॉस में यात्रा कराने के लिए भी यात्रियों को रिजर्वेशन कराना होगा। सीएमआई अम्बुज मिश्रा ने बताया कि यात्रियों को ट्रेन के निर्धारित टाइम से डेढ़ घंटे पहले स्टेशन आना होगा। यहां उनकी थर्मल स्क्रीनिंग की जाएगी। बताया कि जिनका टिकट कंफर्म होगा, सिर्फ वही यात्री ट्रेन में यात्रा का लाभ ले सकेंगे। यही नहीं यात्रा के दौरान सभी के द्वारा मास्क व सैनिटाइजर का इस्तेमाल किया जाना आवश्यक है।