कार की टक्कर से बाइक सवार वृद्ध की मौत, बेटा घायल


अमन क्राइम न्यूज़ हरदोई -ब्यूरो चीफ रंजीत श्रीवास्तव


हरदोई। देहात कोतवाली क्षेत्र में हरदोई-शाहजहांपुर मार्ग पर कुर्रिया के निकट रविवार देर शाम कार ने बाइक सवार पिता-पुत्र को टक्कर मार दी। हादसे में पिता की मौत हो गई जबकि हेलमेट लगाए होने से बेटे की जान बच गई।


बेहटागोकुल थाना क्षेत्र के ग्राम सिंधौली निवासी राजेंद्र (57) किसान था। रविवार को वह देहात कोतवाली क्षेत्र के ग्राम चितराई में बेटे डालचंद्र (30) के साथ उसकी ससुराल गया था। जहां से देर शाम दोनों बाइक से घर वापस जा रहे थे। रास्ते में हरदोई-शाहजहांपुर मार्ग पर कुर्रिया गांव के निकट पीछे से आ रही अनियंत्रित कार ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी। कार की टक्कर से राजेंद्र बाइक से सड़क पर गिर गया। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया।
बेटे डालचंद्र को हल्की चोट आई। राहगीरों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों को एंबुलेंस से जिला अस्पताल में भर्ती कराया। डालचंद्र की सूचना पर परिजन भी अस्पताल आ गए। सोमवार सुबह राजेंद्र ने दम तोड़ दिया। मृतक के चार बेटे हैं। देहात कोतवाल रंधा सिंह ने बताया कि कार का पता नहीं चल सका है। परिजनों की तरफ से तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।