कानून को किसान विरोधी बता युवा कांग्रेसियों ने किया प्रदर्शन


अमन क्राइम न्यूज़ हरदोई -ब्यूरो चीफ रंजीत श्रीवास्तव


हरदोई। भाजपा सरकार द्वारा पारित कानून को किसान विरोधी काला कानून बताकर जिला युवा कांग्रेस के पदाधिकारियों ने सोमवार को कलक्ट्रेट में प्रदर्शन किया। राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट को सौंप कार्रवाई की मांग की। जिलाध्यक्ष निर्भान सिंह यादव ने कहा कि केंद्र सरकार ने तानाशाही रवैया अपना किसान विरोधी बिल पास किया है।


उन्होंने कहा कि इससे बड़ी कंपनियों को भंडारण की छूट मिल जाएगी। उद्योगपति किसानों को मनमर्जी मूल्य देकर फसल खरीदेंगे, जिससे किसानों का काफी नुकसान होगा। पदाधिकारियों ने इसे वापस लेने की मांग की। इस अवसर पर मो. शाद अंसारी, सोनपाल वर्मा, शहर अध्यक्ष जमील अहमद अंसारी, साधू सिंह, जिला महासचिव शशिबाला वर्मा आदि मौजूद रहे।
पट्टाधारकों की भूमि से अवैध कब्जा हटवाने की मांग
हरदोई। कांग्रेस अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने सोमवार को कलक्ट्रेट में प्रदर्शन कर संडीला के ग्राम नैरा व कटियामऊ में पट्टाधारकों की भूमि से अवैध कब्जे हटाने की मांग की। जिला चेयरमैन प्रेम प्रकाश वर्मा ने बताया कि ग्राम नैरा लोन्हारा में पट्टेधारकों की भूमि पर भूमाफिया कब्जा करे हैं। इस पर कार्रर्वाई की जाए। इस मौके पर महिला अध्यक्ष सुनीता देवी, डा. राजीव कुमार लोध, देवदत्त कोरी, सेवकराम आदि मौजूद रहे।