झांसा देकर किसान की बाइक लेकर भागे लुटेरे


अमन क्राइम न्यूज़ हरदोई -ब्यूरो चीफ रंजीत श्रीवास्तव


पचदेवरा। थाना क्षेत्र में रूपापुर-भरखनी मार्ग पर रविवार को माननगला गांव के पास किसान को झांसा देकर लुटेरे उसकी बाइक लेकर भाग गए। पीड़ित ने घटना की सूचना पुलिस को दी है।


पचदेवरा थाना क्षेत्र के ग्राम माननगला निवासी रहीसपाल पुत्र छोटेलाल खेती करता है। वह रविवार दोपहर फसल की रखवाली करने बाइक से गया था। रहीस के मुताबिक वह रूपापुर-भरखनी मार्ग पर खेत के सामने बाइक खड़ी कर रहा था। इसी दौरान एक बाइक सवार दो युवक रहीस के पास आए।
युवक ने उससे बाइक बेचने की बात कही। रहीस कुछ बोल पाता इससे पहले युवक ने उसकी जेब से चाबी निकाल ली। बाइक चलाकर देखने की बात कह साथी को इशारा कर बाइक लेकर भाग गया। पीड़ित ने घटना की सूचना पुलिस को दी। एसओ रामवचन भारती ने बताया कि लुटेरों की पहचान के प्रयास किए जा रहे हैं।