अमन क्राइम न्यूज़ हरदोई -ब्यूरो चीफ रंजीत श्रीवास्तव
हरदोई जिले में वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस से बचकर भाग रहे तिहरे हत्याकांड के आरोपी की बाइक नहर पटरी पर पलट गई। हत्यारोपी ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। जवाबी फायरिंग में पुलिस की गोली पैर में लगने से हत्यारोपी घायल हो गया।
उसका साथी भाग गया। घटना की सूचना पर एसपी और तीन थानों की पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। घायल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। टड़ियावां थाना क्षेत्र के ग्राम कुअमऊ स्थित आश्रम में 31 अगस्त की रात बाबा हीरादास (70), उनके पुत्र नेतराम (40) और कथित शिष्या मीरादास (65) की हत्या कर दी गई थी।
दो सितंबर की रात एसपी अमित कुमार ने घटना का खुलासा कर एक अन्य शिष्य हिस्ट्रीशीटर रक्षपाल पुत्र सुरेंद्र निवासी रौतापुर थाना मझिला, उसके साले संजय पुत्र रामआसरे निवासी ग्राम नीर कोतवाली देहात और राजीव पुत्र चंद्र किशन निवासी बंदरहा कोतवाली पिहानी को गिरफ्तार किए जाने की जानकारी दी थी।