अमन क्राइम न्यूज़ हरदोई -ब्यूरो चीफ रंजीत श्रीवास्तव
हरदोई जिले में पिहानी कोतवाली क्षेत्र के ग्राम मंसूरनगर निवासी सीआरपीएफ जवान की रविवार रात छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में संदिग्ध हालात में गोली लगने से मौत हो गई। अधिकारियों ने परिजनों को जवान के खुदकुशी करने की जानकारी दी है, लेकिन परिजन इसे मानने को तैयार नहीं हैं।
गांव में शोक का माहौल है और शव आने का इंतजार किया जा रहा है। मंसूरनगर निवासी रूपेश नंदन (25) पुत्र स्व. ठाकुर प्रसाद सीआरपीएफ में सिपाही थे। उनकी तैनाती छत्तीसगढ़ के बीजापुर में थी।रविवार शाम रूपेश नंदन के छोटे भाई रीतेश के पास सीआरपीएफ के बीजापुर स्थित कैंप कार्यालय से फोन आया।
इसमें गोली लगने से रूपेश के घायल होने की जानकारी दी गई। रात लगभग आठ बजे रीतेश के पड़ोसी अजय पाल ने इसी नंबर पर जानकारी ली तो रूपेश की मौत की सूचना दी गई। सोमवार सुबह सात बजे कैंप कार्यालय से ही शव का पोस्टमार्टम कराने और शव गांव भेजने की बात कही गई। रूपेश के दो भाई हैं। छोटे भाई रीतेश के मुताबिक सीआरपीएफ के अधिकारियों ने रूपेश के तीन गोली मारकर खुदकुशी किए जाने की बात कही है। परिजनों को इस पर भरोसा नहीं है।
भाई और मां को की थी वीडियो कॉल
रूपेश ने रविवार दोपहर बारह बजे छोटे भाई रीतेश को वीडियो कॉल की थी। 15 मिनट तक दोनों की बात हुई थी। इसके बाद रूपेश ने मां चंद्रावती से भी बात की थी। रविवार सुबह सात बजे उन्होंने गांव निवासी दोस्त अवनीश से भी हालचाल लिया था। उसकी मौत की जानकारी पर मां चंद्रावती बिलख पड़ीं, तो दोस्त भी गमजदा हो गए।
शादी की चल रही थी बात
रूपेश की शादी की बात चल रही थी। रविवार दोपहर भी कुछ लोग रूपेश के रिश्ते की बात करने मंसूरनगर पहुंचे थे।