डीएम ने मेडिकल कॉलेज का किया निरीक्षण, परखी निर्माण सामग्री की गुणवत्ता


अमन क्राइम न्यूज़ हरदोई -ब्यूरो चीफ रंजीत श्रीवास्तव


हरदोई-सीतापुर मार्ग पर निर्माणाधीन मेडिकल कॉलेज का डीएम अविनाश कुमार ने शनिवार को निरीक्षण किया। डीएम ने मेडिकल कॉलेज परिसर में बनी लैब में निर्माण कार्य में इस्तेमाल की जा रही सामग्री का परीक्षण भी कराया।


गौरा डांडा में मेडिकल कॉलेज का निर्माण हो रहा है। राजकीय निर्माण निगम के अभियंताओं की देखरेख में लखनऊ की कंपनी निर्माण कार्य करा रही है। डीएम अविनाश कुमार ने सबसे पहले निर्माणाधीन भवन का नक्शा देखा। इसके बाद निर्मित भवनों का जायजा लिया। छात्रावास, चिकित्सकों के आवास आदि का भी निरीक्षण किया। उन्होंने लैब में निर्माण में इस्तेमाल की जा रही कंकरीट, ईंट, सरिया, सीमेंट आदि की जांच कराई। यहां राजकीय निर्माण निगम के परियोजना प्रबंधक जेएन चक्रवर्ती ने डीएम को बताया कि निर्माण सामग्री की जांच समय-समय पर बनारस हिंदू विश्वविद्यालय के विशेषज्ञों से कराई जाती है। डीएम को जांच रिपोर्ट भी दिखाई गईं।
परियोजना प्रबंधक ने डीएम को बताया कि कोरोना के कारण बीच में तीन माह के लिए कार्य बंद हुआ था। अब तेजी से कार्य चल रहा है। इस दौरान राजकीय निर्माण निगम के सहायक अभियंता पंकज वर्मा, कंस्ट्रक्शन कंपनी के महाप्रबंधक बीएन त्रिपाठी, अपर जिला सूचना अधिकारी दिव्या निगम भी मौजूद रहीं।