चार हजार पार संक्रमितों की संख्या, 78 नए संक्रमित मिले


अमन क्राइम न्यूज़ हरदोई -ब्यूरो चीफ रंजीत श्रीवास्तव


हरदोई। जिले में 78 और कोरोना संक्रमित मिले हैं। इसके साथ पॉजिटिव केस 4057 हो गए हैं। 3268 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। एक्टिव केस 726 हैं। अब तक 62 मौतें हुईं हैं।


सीएमओ कार्यालय से जारी सूची के मुताबिक माधौगंज के रसूलापुर निवासी एक ही परिवार के चार लोग संक्रमित मिले हैं। इनमें एक वृद्धा, युवक, किशोर और बालक शामिल हैं। माधौगंज के ही खंजनपुर निवासी दंपति की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है। मल्लावां के गंगारामपुर निवासी एक ही परिवार के चार लोग संक्रमित हैं। सेमरा चौराहा निवासी बच्ची (6), अहिरोरी विकास खंड के ग्राम केशवन निवासी युवक (23) भी संक्रमित मिला है। आवास विकास कालोनी निवासी एक महिला चिकित्सक समेत एक ही परिवार के तीन लोगों की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है। सांडी के नवाबगंज निवासी दंपति भी संक्रमित हैं।
अहिरोरी निवासी युवक (25), सखेड़ा निवासी महिला (35), सराय थोक पूर्वी निवासी महिला (35), आजाद नगर निवासी महिला (28), ऊंचा थोक निवासी महिला (28), ऊंचा थोक निवासी युवक (30), धर्मशाला रोड निवासी बुजुर्ग (60), कन्हईपुरवा निवासी युवक (24), रेलवगंज निवासी युवक (25) भी कोरोना की चपेट में आए हैं।
आवास विकास कालोनी निवासी बुजुर्ग (68) भी संक्रमित है। सुरसा विकास खंड के पचकोहरा निवासी एक ही परिवार के दो लोग संक्रमित हैं। कोढ़वा निवासी युवती (21), बालामऊ निवासी अधेड़ (50), बाबटमऊ निवासी युवती (28), बंजारा निवासी महिला (35) की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है। जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग मेें