अमन क्राइम न्यूज़ हरदोई -ब्यूरो चीफ रंजीत श्रीवास्तव
मल्लावां। कोतवाली क्षेत्र के ग्राम देवमनपुर में बंद मकान से चोर 2100 रुपये, जेवर और सामान चोरी कर ले गए।
देवमनपुर निवासी फिदा हुसैन परचून दुकानदार हैं। उन्होंने कोतवाली में दी तहरीर में बताया कि बेटी की तबीयत ठीक न होने के कारण वह पत्नी के साथ उसकी ससुराल चले गए थे।
रविवार रात जब वह घर लौटे तो कमरे व दुकान का ताला टूटा मिला। कमरे में बक्से में रखे 2100 रुपये, चांदी की पायल, सोने की अंगूठी के साथ ही परचून की दुकान का सामान गायब था। तहरीर के आधार पर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।