अमन क्राइम न्यूज़ हरदोई -ब्यूरो चीफ रंजीत श्रीवास्तव
हरदोई। बघौली थाना क्षेत्र में शनिवार देर शाम बन्नापुर पावर हाउस के पास दो बाइकों में टक्कर हो गई। हादसे में एक बाइक सवार फल विक्रेता की मौत हो गई जबकि उसका साथी गंभीर रूप से घायल हो गया।
माधौगंज थाना क्षेत्र के ग्राम बढ़ैयनखेड़ा निवासी अखिलेश (36) पुत्र सुंदरलाल कानपुर में फल का ठेला लगाता था। वह चार दिन पूर्व गांव आया था। शनिवार शाम अखिलेश बाइक से बघौली बाजार जा रहा था। रास्ते में बघौली थाना क्षेत्र में माधौगंज-बघौली मार्ग पर बन्नापुरवा पावर हाउस के पास पीछे से आए बाइक सवार ने उसकी बाइक में टक्कर मार दी। हादसे के दौरान हेलमेट न लगाए होने से अखिलेश व उसके साथी के सिर में चोटें आईं। दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए।
जबकि दूसरा बाइक सवार भाग गया। राहगीरों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को एंबुलेंस से जिला अस्पताल में भर्ती कराया। देर रात अखिलेश ने दम तोड़ दिया। मृतक के परिवार में पत्नी निर्मला, तीन बेटियां व एक बेटा है। घटना से परिजनों में कोहराम मच गया है। रविवार को पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया।