अपहृत किशोरी को बंधक बना किया दुष्कर्म, रिपोर्ट

किशोरी के अपहरण और दुष्कर्म का आरोप, रिपोर्ट


अमन क्राइम न्यूज़ हरदोई -ब्यूरो चीफ रंजीत श्रीवास्तव


बिलग्राम। क्षेत्र के एक गांव निवासी व्यक्ति ने गांव के ही युवक पर नाबालिग बेटी का अपहरण करने, उसे सीतापुर स्थित एक ईंट भट्ठे पर तीन दिन तक बांधकर उसके साथ दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है। एसपी के आदेश पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी व्यक्ति ने पुलिस को दी गई तहरीर में बताया कि 22 अगस्त को उसकी बेटी शौच के लिए जा रही थी। गांव के ही रोहित शुक्ला ने उसे बोलेरो में बैठा लिया और सीतापुर स्थित ईंट भट्ठे पर ले गया। आरोपी ने वहां उसकी बेटी को तीन दिन तक रखा और उसके साथ दुष्कर्म करता रहा।
पीड़ित पिता ने बताया कि घटना का पता चलने पर भट्ठा मालिक ने युवक को मारा और उसे उसकी बेटी सहित वहां से भगा दिया। इस पर आरोपी उसकी बेटी को घर छोड़ गया। शिकायत करने पर जान माल की धमकी दी। पीड़ित पिता के मुताबिक उसने पुलिस में शिकायत की, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। मामला एसपी के संज्ञान में आया तो पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज की। कोतवाल सुनील कुमार सिंह ने बताया कि जांच की जा रही है