अनुपस्थित मिले पांच कर्मचारी, एक दिन का वेतन रोका


अमन क्राइम न्यूज़ हरदोई -ब्यूरो चीफ रंजीत श्रीवास्तव


हरदोई   -     एडीएम संजय कुमार सिंह ने शनिवार को नुमाइश चौराहा स्थित बंदोबस्त अधिकारी चकबंदी कार्यालय का निरीक्षण किया।


परिसर में गंदगी देख एडीएम ने जिम्मेदारों को फटकार लगा दी। पांच कर्मियों के अनुपस्थित मिलने पर एक दिन का वेतन रोक दिया। सभी से स्पष्टीकरण तलब करने के निर्देश दिए हैं।
नुमाइश चौराहा स्थित बंदोबस्त अधिकारी चकबंदी कार्यालय पहुंचे एडीएम संजय कुमार सिंह ने रजिस्टर से कर्मियों की उपस्थिति जांची।
इस दौरान पेशी कानूनगो सतीश चंद्र त्रिवेदी, आरके आदर्श कुमार, सारणीयक कीर्ति सिंह, कनिष्ठ सहायक फैजान अंसारी व लेखपाल इमरान अहमद बिना किसी सूचना के अनुपस्थित मिले।
इस पर एडीएम ने एक दिन का वेतन रोके जाने व सभी से स्पष्टीकरण तलब किए जाने के निर्देश दिए। मैदान में बड़ी-बड़ी घास व झाड़ी खड़ी थीं। भवन की दीवारों पर पान मसाला के धब्बे मिली।
एडीएम ने कर्मियों की सेवा पुस्तिका व सीपीएफ पासबुकें देखीं, इसमें 2020-21 की प्रविष्टियां अधूरी मिलीं