अमन क्राइम न्यूज़ हरदोई -ब्यूरो चीफ रंजीत श्रीवास्तव
हरदोई। शहर के महात्मा गांधी मार्ग पर स्थित श्री वेणी माधव बालिका इंटर कॉलेज का मंगलवार को औचक निरीक्षण कर डीआईओएस ने कई कमियां पाई। इसके बाद उन्होंने न सिर्फ स्टाफ को चेताया बल्कि उन कमियों को तत्काल पूरा करने के भी निर्देश दिए।
डीआईओएस वीके दुबे ने बताया कि मंगलवार को निरीक्षण के दौरान गेट पर कोई भी कर्मी थर्मल स्क्रीनिंग करते नहीं पाया गया। इसके बाद आवागमन पंजिका की जब मांग की गई तो पता चला कि अभी तक बनी ही नहीं। इसके अलावा उन्होंने प्रधानाचार्या और शिक्षिकाओं के साथ बैठक की। शिक्षिकाओं से स्वयं प्रभा चैनल और ई ज्ञान गंगा के बारे में पूछने पर जानकारी नहीं दे सकीं। इस निर्देशों का पालन कर कार्रवाई करने की चेतावनी दी। निरीक्षण के दौरान परिचालक सुशील कुमार अनुपस्थित रहे। इस मौके पर प्रधानाचार्या शैल शुक्ल के अलावा समस्त स्टाफ मौजूद रहा।