अमन क्राइम न्यूज़ हरदोई -ब्यूरो चीफ रंजीत श्रीवास्तव
हरदोई। पाली कस्बे के उप डाकघर में आधार कार्ड बनाने के नाम पर अवैध वसूली का आरोप लगाकर विद्यार्थी परिषद ने सोमवार को घेराव किया। हंगामा बढ़ते देख पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और स्थिति को संभाला।
उप डाकघर में आधार कार्ड संशोधन का कार्य भी किया जा रहा है। बड़ी संख्या में विद्यार्थी आधार कार्ड बनवाने के लिए उप डाकघर पहुंच रहे हैं। सोमवार को कुछ विद्यार्थियों ने विद्यार्थी परिषद के जिला संयोजक ऋषभ कात्यायन को बताया कि आधार कार्ड बनवाने और संशोधन के नाम पर अवैध वसूली की जा रही है।
इस पर ऋषभ उप डाकघर पहुंच गए, लेकिन कर्मचारियों ने उनकी बात नहीं सुनी। इस पर विद्यार्थी परिषद के जिला संयोजक के नेतृत्व में विद्यार्थियों ने उप डाकघर का घेराव कर दिया। इसकी जानकारी पर एसओ विनोद गोस्वामी मौके पर पहुंच गए। उन्होंने मामले को शांत कराया और कर्मचारियों को व्यवहार में परिवर्तन लाने की नसीहत दी। एसडीएम सवायजपुर दीपक वर्मा ने व्यवस्था में सुधार के निर्देश दिए हैं।