शाहाबाद और गोपामऊ विधानसभा क्षेत्र के लोगों के लिए राहत भरी खबर है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शाहाबाद - पिहानी मार्ग के सुदृढ़ीकरण और चौड़ीकरण के लिए लगभग 31 करोड़ रुपये के प्रस्ताव को स्वीकृत कर दिया है।
मुख्यमंत्री के ट्विटर अकाउंट से प्रस्ताव स्वीकृत किए जाने की जानकारी पर इलाके के लोगों में खुशी की लहर दौड़ गई। शासन में पिछले लगभग दस माह से यह प्रस्ताव लंबित था।
पिहानी को शाहाबाद कस्बे से जोड़ने वाली सड़क की लंबाई 25 किलोमीटर है। शाहाबाद की ओर से पिहानी मार्ग पर 12 किलोमीटर लंबी सड़क की दशा ठीक है। किलोमीटर संख्या 13 से 25 तक सड़क बेहद खराब है।
इससे आवागमन में लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है। हालत यह है कि बस या फिर छोटे और चौपहिया वाहन रफ्तार नहीं भर पाते हैं। सड़क की दशा पिछले कई साल से खराब है।
सड़क की खराब दशा को लेकर अमर उजाला ने कई बार प्रमुखता से समाचार प्रकाशित किए। इन समाचारों को संज्ञान में लेकर मार्ग की अस्थायी मरम्मत भी कराई गई। बाद में शाहाबाद विधायक ने भी इसमें रुचि दिखाई। शासन में इस मार्ग के निर्माण की मांग उठाई।
लोक निर्माण विभाग के खंड एक के अधिशासी अभियंता हरदयाल अहिरवार ने 30 करोड़ 87 लाख एक हजार रुपये का आगणन (एस्टीमेट और प्रस्ताव) शासन को भेजा था। इस प्रस्ताव को अब स्वीकृति मिली है।