अमन क्राइम न्यूज़ हरदोई -ब्यूरो चीफ रंजीत श्रीवास्तव
सवायजपुर में चोरों ने रविवार रात कस्बा निवासी व्यवसायी के घर से सात लाख रुपये और लाखों के जेवर चुरा लिए। एसओ लोनार सुरेश कुमार सोनकर ने बताया कि तहरीर मिली है, मामले की जांच कर जल्द ही घटना का खुलासा किया जाएगा।
कस्बा में आर्य समाज मंदिर के पास रहने वाले विनोद गुप्ता कि बस अड्डा पर मिठाई की दुकान है। उनके पास कोल्डड्रिंक की तहसील क्षेत्र की एजेंसी भी है। रविवार देर रात तीन बजे विनोद की पत्नी संगीता ने बरामदे का दरवाजा व बाहर का गेट खुला देखा तो वह दूसरे कमरे में गईं। वहां रखीं दोनों अलमारी खुली मिलीं। उनमें रखा सामान बाहर बिखरा था।
सामान बिखरा देखकर संगीता ने शोर मचा दिया। इस पर विनोद समेत अन्य परिजन जाग गए। विनोद ने बताया कि चोर दोनों अलमारी में रखे सात लाख रुपये व पांच अंगूठी, सोने की दो चेन, एक जोड़ी कुंडल, एक जोड़ी झाला समेत लगभग ढाई लाख रुपये के जेवर चुरा ले गए। चौकी इंचार्ज धर्मेंद्र कुमार सिंह ने मौके पर पहुंच जांच की। एसओ लोनार सुरेंद्र कुमार सोनकर ने बताया कि तहरीर मिली है। पूरे मामले की जांच कर जल्द घटना का खुलासा किया जाएगा।