तमंचे से फायर करने वाले युवक को पुलिस ने भेजा जेल

अमन क्राइम न्यूज़ हरदोई -ब्यूरो चीफ रंजीत श्रीवास्तव


पचदेवरा थाना क्षेत्र के ग्राम बिल्सर में रविवार देर शाम फसल की रखवाली कर रहे किसान पर युवक ने फायर कर दिया। किसान की चीख सुनकर आसपास मौजूद परिजनों ने आरोपी को पकड़ लिया और उसे पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने आरोपी को जेल भेज दिया है।


बिल्सर निवासी राघवेंद्र सिंह पुत्र श्यामबाबू सिंह ने पुलिस को दी गई तहरीर में बताया कि रविवार रात नौ बजे वह खेत पर मक्के की फसल की रखवाली कर रहा था। इस बीच गांव निवासी विजय प्रताप सिंह तीन अन्य लोगों के साथ मौके पर आया और अकारण गाली-गलौज करने लगा।
विरोध पर विजय ने जान से मारने की नीयत से उस पर तमंचे से फायर कर दिया। राघवेंद्र नीचे बैठ गया। इस पर वह बाल-बाल बच गया। आरोपी ने दूसरा फायर करने का प्रयास किया, लेकिन तमंचे में कारतूस फंस गया। परिजनों ने आरोपी को पकड़ लिया जबकि उसके साथी फरार हो गए। एसओ रामवचन भारती ने बताया कि आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर उसे जेल भेज दिया गया है।