अमन क्राइम न्यूज़ हरदोई -ब्यूरो चीफ रंजीत श्रीवास्तव
हरदोई। जिले में कोरोना संक्रमण का दायरा बढ़ता जा रहा है। सोमवार को आई सूची में 42 नए केस सामने आए हैं। इसके साथ कुल संक्रमित 2572 हो गए हैं। संक्रमितों में स्वास्थ्य और पुलिस कर्मी भी शामिल हैं।
सोमवार को आई सूची में सुभाष नगर निवासी 35 वर्षीय युवक, सेमरा चौराहा निवासी 29 वर्षीय युवक, अशराफ टोला निवासी 32 वर्षीय महिला व उसी घर की छह वर्षीय बालिका संक्रमित मिली है।
हसनापुर में 38 वर्षीय महिला, मन्नावापुरवा में दो वृद्ध, सीएचसी बेंहदर में महिला स्वास्थ्य कर्मी, जरौरा निवासी 36 वर्षीय युवक, प्रगतिनगर में युवक, नवीपुरवा में वृद्ध व युवक, 32 वर्षीय महिला व सात वर्षीय बालिका की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। पुलिस लाइन निवासी महिला, सीएचसी भरावन का स्वास्थ्य कर्मी, सुभाष नगर निवासी युवक, आवास विकास निवासी अधेड़ भी संक्रमित मिला है।