अमन क्राइम न्यूज़ हरदोई -ब्यूरो चीफ रंजीत श्रीवास्तव
हरदोई। पिहानी कोतवाली क्षेत्र के गांव मझिया में रविवार शाम नवविवाहिता की संदिग्ध हालात में मौत हो गई। मृतका के पिता ने ससुराल पक्ष पर जहरीला पदार्थ खिलाकर हत्या करने का आरोप लगाया है। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
मझिया निवासी मोमिन का कहना है कि पत्नी सालिया (21) को दो दिन से बुखार आ रहा था। उसे शहर के एक निजी अस्पताल ले गए। जहां रविवार रात उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। मोमिन ने घटना की सूचना देहात कोतवाली क्षेत्र के नानकगंज झाला निवासी ससुर मोहम्मद हुसैन को दी। मायके से पिता अन्य परिजनों के साथ मौके पर आ गए।
पिता ने बताया कि उसने बेटी की शादी पांच माह पूर्व की थी। आरोप लगाया कि शादी के बाद ससुराली बेटी को प्रताड़ित कर रहे थे। उन्होंने मारपीट कर बेटी को जहरीला पदार्थ खिलाकर हत्या कर दी। कोतवाल महेश कुमार यादव ने बताया कि घटना संदिग्ध है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।