राजपाल कश्यप बने पिछड़ा वर्ग के प्रदेश अध्यक्ष


       


अमन क्राइम न्यूज़ हरदोई -ब्यूरो चीफ रंजीत श्रीवास्तव


हरदोई। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की स्वीकृति से प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल ने लोटन राम निषाद को हटाकर एमएलसी डॉ. राजपाल कश्यप को समाजवादी पार्टी पिछड़ा वर्ग का प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किया है।


सपा जिलाध्यक्ष जितेंद्र वर्मा जीतू पटेल ने बताया कि समाजवादी पार्टी के इस निर्णय से सभी समर्थकों में खुशी की लहर दौड़ गई है। सभी ने समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव व प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल का आभार जताया है। इस मौके पर जिला उपाध्यक्ष रहमत अली मोनू, अमित सिंह मीतू, नीरज अवस्थी, हरिनाम सिंह यादव, परिवेश श्रीवास्तव कुक्कू, प्रवीण कश्यप, शराफत अली ने खुशी जाहिर की है।