अमन क्राइम न्यूज़ हरदोई -ब्यूरो चीफ रंजीत श्रीवास्तव
हरदोई। पेट्रोल-डीजल की बढ़ी कीमतों को तत्काल वापस लिए जाने सहित विभिन्न मांगों को लेकर जन अधिकार पार्टी के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने सोमवार को सिटी मजिस्ट्रेट को ज्ञापन सौंपा।
जिलाध्यक्ष राम प्रताप कुशवाहा ने कहा कि पेट्रोल-डीजल की बढ़ी कीमतों को तत्काल वापस लिया जाए। पिछड़ों, दलितों, अल्पसंख्यकों की हत्याओं व उत्पीड़न को तत्काल रोका जाए। मजदूरों को व्यवस्थित होने के लिए उन्हें कम से कम 15 हजार रुपये एक मुश्त दिए जाए और 75 सौ रुपये अगले एक वर्ष तक प्रतिमाह दिए जाएं।
अन्य वर्गों की तरह ही पिछड़े वर्ग के छात्रों को भी छात्रवृत्ति प्रदान की जाए। पूरे देश में शिक्षा का पाठ्यक्रम एक समान किया जाए और बेरोजगार नवयुवकों को रोजगार उपलब्ध कराया जाए। इस दौरान पदाधिकारियों ने सिटी मजिस्ट्रेट जंग बहादुर यादव को 10 सूत्री ज्ञापन सौंप कार्रवाई कराए जाने की मांग की। इस मौके पर धर्मेंद्र कुमार, सतीराम, श्रीपाल प्रजापति, राजपाल सिंह, रामप्रसाद कुश, रामनरायन आदि मौजूद रहे।