अमन क्राइम न्यूज़ हरदोई -ब्यूरो चीफ रंजीत श्रीवास्तव
हरदोई में ऑनलाइन पढ़ाई से मासूमों में लगातार डिप्रेशन बढ़ता जा रहा हैं। सरकार को इस ध्यान देना चाहिए। मोमिनाबाद स्थित सवर्ण चेतना सभा के कार्यालय में सोमवार को बैठक को संबोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष आदर्श दीपक मिश्रा ने उक्त बात कही।
उन्होंने कहा कि एक तरफ कोरोना महामारी से आम जनजीवन पूरी तरह से पटरी से उतर गया है। वहीं, प्राइवेट सेक्टर में काम करने वाले लगातार आर्थिक समस्या के चलते मजबूरन नौकरियों से निकाले जा रहे हैं। वहीं, ऑनलाइन पढ़ाई के लिए फिलहाल बच्चे तैयार नहीं हैं, इससे वह डिप्रेशन की ओर जा रहे हें।
चेतना सभा अल्पसंख्यक के प्रदेश अध्यक्ष आरिफ खान शानू ने कहा कि ऑनलाइन पढ़ाई से खास तौर पर अभिभावकों में निराशा है। आर्थिक तंगी के चलते ग्रामीण क्षेत्रों में अभिभवक अपने बच्चों को फोन, लैपटाप उपलब्ध नहीं करा पा रहे हैं। सरकार को इस तरफ एक बार इस ओर सोचना चाहिए। इस मौके पर सभा जिलाध्यक्ष योगेश सिंह, महिला समिति अध्यक्ष प्रतिमा मिश्रा, छात्रसंघ अध्यक्ष आदर्श मिश्रा, विजय पांडे आदि मौजूद रहे।