अमन क्राइम न्यूज़ हरदोई -ब्यूरो चीफ रंजीत श्रीवास्तव
हरपालपुर। चार दशक पहले बनी हरपालपुर से चौसार होते हुए श्रीमऊ तक जाने वाली सड़क का जल्द ही नए सिरे से निर्माण होगा। सड़क का चौड़ीकरण भी कराया जाएगा। विधायक माधवेंद्र प्रताप सिंह रानू द्वारा इसको लेकर भेजे गए प्रस्ताव पर शासन ने 44 करोड़ रुपये से अधिक का बजट स्वीकृत किया है। मुख्यमंत्री कार्यालय से सोमवार को ट्विट कर इसकी जानकारी दी गई। बजट स्वीकृत होने पर विधायक ने मुख्यमंत्री का आभार जताया है।
हरपालपुर से चौसार होते हुए श्रीमऊ तक जाने वाले लगभग 17 किलोमीटर लंबे मार्ग पर व उसके संपर्क मार्गों पर जोधनपुरवा, लट्ठूरा, भभूतिपुरवा, जुगापुरवा, पलिया, टिलियापुर, अरवल, चौसार व श्रीमऊ समेत 100 गांव पड़ते हैं। ये सड़क आगे जाकर श्रीमऊ से कन्नौज की सीमा तक गई है। सड़क का निर्माण व डामरीकरण चार दशक पहले कराया गया था। इसके बाद लगभग एक दशक पूर्व सड़क की मरम्मत कराई गई थी। तबसे मरम्मत न होने कारण सड़क पूरी तरह से जर्जर हो चुकी है।
सड़क पर जगह जगह गड्ढे हो गए हैं, बारिश में पानी भर जाता है। जिससे लोगों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ता है। अमर उजाला क्षेत्र की इस समस्या को लगातार प्रकाशित करता रहा है। इसे संज्ञान में लेकर अगस्त में विधायक माधवेंद्र प्रताप सिंह रानू ने नाबार्ड के माध्यम से शासन को पूरी सड़क के नए सिरे से निर्माण का प्रस्ताव भेजा था। सोमवार को विधायक की कवायद रंग लाई। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सड़क निर्माण के लिए 44 करोड़ 35 लाख रुपये का बजट स्वीकृत कर दिया है।