लखनऊ विश्वविद्यालय से जुड़ने पर छात्रों पर बढ़ेगा फीस का बोझ


     


अमन क्राइम न्यूज़ हरदोई -ब्यूरो चीफ रंजीत श्रीवास्तव


हरदोई। उत्तर प्रदेश स्ववित्तपोषित महाविद्यालय एसोसिएशन के पदाधिकारियों व महाविद्यालय प्रबंधकों ने मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट को सौंपा। इसमें जिले के 147 महाविद्यालयों को लखनऊ विश्वविद्यालय से न संबद्ध करके छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय से ही संबद्ध रखने की मांग की गई। पदाधिकारियों ने कहा कि लखनऊ से जुड़ने पर छात्रों की फीस में चार गुना तक बढ़ोत्तरी होगी। जिसका सीधा असर छात्र-छात्राओं पर पड़ेगा।


कलक्ट्रेट परिसर में प्रबंधक आदर्श दीपक मिश्रा ने कहा कि जनपद के 147 महाविद्यालयों में पढ़ने वाले लाखों छात्र-छात्राओं की समस्या को ध्यान में रखते हुए जनपद के सभी कालेज कानपुर विश्वविद्यालय से ही संबद्ध रखे जाएं। लखनऊ विश्वविद्यालय की अपेक्षा कानपुर विश्वविद्यालय की फीस चार गुनी अधिक कम है। जिसके चलते ग्रामीण परिवेश के लाखों छात्र-छात्राएं स्नातक, परास्नातक सहित अन्य कोर्स सहजता से कर लेते हैं। जबकि लखनऊ विश्वविद्यालय की फीस कानपुर विश्वविद्यालय से चार गुना अधिक है।
जिले की आबादी अधिकांश ग्रामीण एवं आर्थिक रूप से कमजोर है। इसके चलते इस शुल्क को वहन करना कठिन होगा। जनपद के लाखों छात्र-छात्राओं, अभिभावकों की आर्थिक समस्या को देखते हुए हरदोई के समस्त जनप्रतिनिधि सांसद, राज्यसभा सांसद, जिला पंचायत अध्यक्ष, विधायकों ने पत्र के माध्यम से उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री, राज्यपाल को पत्र लिखकर भी अपना-अपना विरोध दर्ज करा चुके हैं। इसके बावजूद शासन अभी तक विचार नही कर पा रहा है। जनपद हरदोई के अधिकांश महाविद्यालय कानपुर विश्वविद्यालय से सटे हुए हैं।