अमन क्राइम न्यूज़ हरदोई -ब्यूरो चीफ रंजीत श्रीवास्तव
हरदोई। 68 खाद वितरण केंद्रों पर यूरिया पहुंचने की जानकारी मिलने पर सोमवार सुबह से ही समितियों के बाहर किसानों की लाइनें लग गईं। अधिकांश जगहों पर किसानों को दो-दो बोरी यूरिया उपलब्ध कराई गईं। हालांकि कुछ किसानों ने पांच-पांच बोरी यूरिया दिए जाने की मांग की, लेकिन खेत का रकबा पूछने पर शांत हो गए।
जिलाधिकारी अविनाश कुमार के विशेष प्रयासों से रविवार को जिले को 2640 मीट्रिक टन यूरिया उपलब्ध करा दी गई थी। शाहाबाद प्रतिनिधि के अनुसार इफको किसान सेवा केंद्र पर आधार कार्ड और इंतखाब दिखाने के बाद एक-एक किसान को दो-दो बोरी यूरिया उपलब्ध कराई गई। यहां किसानों ने पांच-पांच बोरी देने की मांग की, लेकिन निर्देशों का हवाला देकर प्रभारियों ने असमर्थता जताई। केंद्र प्रभारी रमेश चंद्र दुबे ने बताया कि गोदाम में 5605 बोरी यूरिया उपलब्ध है।
टड़ियावां प्रतिनिधि के अनुसार साधन सहकारी समिति उनौती और पीसीएफ के दो केंद्रों पर खाद का वितरण किया गया। संडीला प्रतिनिधि के अनुसार मल्हेरा में स्थित साधन सहकारी समिति, संडीला स्थित पीसीएफ केंद्र पर खाद के लिए लंबी कतारें लगी रहीं।
बावन विकास खंड के ग्राम सकतपुर स्थित साधन सहकारी समिति पर खाद का वितरण देर से शुरू हो सका। यहां सत्यापन की जिम्मेदारी लेखपाल को थी, लेकिन वह काफी देर से समिति पहुंचे।
किसानों को काफी देर तक इंतजार करना पड़ा। वहीं माधौगंज में पीसीएफ कृषक सेवा केंद्र पर खाद पहुंचने की जानकारी मिलते ही बड़ी संख्या में किसानों की भीड़ एकत्र हो गई। थानाध्यक्ष माधौगंज धर्मेंद्र प्रताप सिंह ने पुलिस बल भेजकर खाद का वितरण कराया।