अमन क्राइम न्यूज़ हरदोई -ब्यूरो चीफ रंजीत श्रीवास्तव
भरावन (हरदोई)। अतरौली थाना क्षेत्र के ग्राम झंझौली में करंट लगने से हुई किशोर की मौत से नाराज परिजनों और ग्रामीणों ने सोमवार दोपहर अतरौली चौराहे पर शव रखकर जाम लगा दिया। कुछ ही देर में भाकियू पदाधिकारी वहां पहुंच गए और हंगामा करने लगे। उनकी सीओ संडीला से नोकझोंक भी हुई। लगभग डेढ़ घंटे की मशक्कत के बाद पुलिस ने हल्का बल प्रयोग कर जाम खुलवा दिया। मृतक के चाचा ने जखवा विद्युत उपकेंद्र के अवर अभियंता के विरुद्ध तहरीर दी है।
झंझौली निवासी विकास (15) पुत्र रज्जन सोमवार दोपहर 12 बजे गाय चराने गया था। घर से लगभग 100 मीटर दूर गांव निवासी एक व्यक्ति के खेत में विकास की गाय चली गई। इस पर विकास गाय को हांकने गया। इस दौरान खेत के किनारे लगे नुकीले तारों पर ऊपर से निकली हाईटेंशन लाइन का तार गिर गया। विकास तारों के बीच फंस गया और करंट लगने से उसकी मौत हो गई। घटना से नाराज परिजनों ने विद्युत विभाग पर लापरवाही का आरोप लगा अतरौली चौराहे पर शव रखकर जाम लगा दिया। कुछ ही देर में भाकियू के जिलाध्यक्ष वीर प्रकाश सिंह वहां पहुंच गए। जाम की सूचना पर पहुंची पुलिस ने उन्हें समझाने का प्रयास किया।
भाकियू के प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह चौहान भी वहां पहुंच गए और हंगामा शुरू कर दिया। इसकी जानकारी पर सीओ संडीला अमित किशोर श्रीवास्तव ने उनसे कहा कि घटना को लेकर परिजनों की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर ली जाएगी। उन्होंने जाम खुलवाने को कहा तो राकेश चौहान भड़क गए और सीओ से उनकी नोकझोंक हो गई। इसके बाद पुलिस ने सख्त रुख दिखाया और डंडे फटकारते हुए जाम लगाए लोगों को हटाया। लगभग डेढ़ घंटे बाद मृतक के चाचा गया प्रसाद ने पुलिस को तहरीर दी। इसके बाद परिजन शव लेकर चले गए।