किसानों की आय दोगुनी करने का सपना दिखाने वाली भाजपा सरकार अपने वादे से मुकर गई है। खाद की किल्लत और डीजल की महंगाई से किसान जूझ रहे हैं। मंगलवार को टड़ियावां ब्लाक में संगठन सृजन अभियान के तहत हुई बैठक में कांग्रेस जिलाध्यक्ष आशीष सिंह ने ये बात कही।
उन्होंने कहा कि किसानों के कल्याण के लिए भाजपा सरकार के पास रणनीति नहीं है। फसल बीमा योजना में जमा किया गया करोड़ों का प्रीमियम बीमा कंपनियां लेकर फरार हो गईं। इस सरकार में किसानों के पैसों से पूंजीपतियों की जेबें भरी जा रहीं हैं।
प्रदेश सचिव जीतलाल सरोज ने कहा कि किसानों की आय दोगुना करने का वादा भी जुमला साबित हुआ। दिन पर दिन किसानों की हालत बदतर होती जा रही है। किसान कर्जमाफी और फसल बीमा योजना सब झूठ साबित हुई।
बैठक को जिला उपाध्यक्ष साधू सिंह, जिला महासचिव सोनपाल वर्मा, जिला सचिव विपिन श्रीवास्तव, मंजू मित्रा, रूपलाल कोरी, लालराम वर्मा, सुदामा प्रसाद, दिनेश राठौड़ ने भी संबोधित किया। इस मौके पर पार्वती देवी, आरती देवी, नेहा देवी, रामविलास, सोनू, रामप्रकाश, ईश्वरदीन, रामदत्त, प्रमोद कुमार, जवाहरलाल, रामस्वरूप, हरगोविंद, दीनदयाल, राम प्रसाद, संतराम आदि मौजूद रहे।
@ranjeet