हरदोई: बोलेरो में घुसी बाइक, मां-बेटा और बहू की मौत, एक घायल


अमन क्राइम न्यूज़ हरदोई -ब्यूरो चीफ रंजीत श्रीवास्तव


हरदोई-सीतापुर मार्ग पर नयागांव के पास रविवार रात तेज रफ्तार बोलेरो सड़क किनारे टूटे पड़े पेड़ में जा घुसी। पीछे से आ रही बाइक भी अनियंत्रित होकर बोलेरो में जा घुसी। हादसे में बाइक सवार होमगार्ड, उसकी पत्नी और मां की मौत हो गई।


जबकि बेटी गंभीर रूप से घायल है। बेनीगंज कोतवाली क्षेत्र के ग्राम बरगदिया निवासी होमगार्ड रामनिवास (35) पुत्र श्रीपाल रविवार को पत्नी रेखा (32), मां रामसुधा (70) व बेटी अनन्या (5) के साथ देहात कोतवाली के ग्राम सियापुर निवासी मौसी के यहां से बाइक से घर लौट रहे थे।
रास्ते में बेनीगंज कोतवाली क्षेत्र में हरदोई-सीतापुर मार्ग पर नयागांव के पास आगे चल रही बोलेरो सड़क किनारे टूटे पड़े गूलर के पेड़ में जा घुसी। रामनिवास कुछ समझ पाता, इससे पहले उसकी बाइक भी बोलेरो में जा घुसी।
हादसे में रेखा की मौके पर मौत हो गई। जबकि रामनिवास, उसकी मां व बेटी गंभीर रूप से घायल हो गए। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक रामनिवास ने हेलमेट लगा रखा था। पुलिस ने घायलों को एंबुलेंस से सीएचसी भिजवाया।


चिकित्सकों की सलाह पर परिजन रामनिवास व उसकी मां रामसुधा को लखनऊ ले जा रहे थे। रास्ते में रामसुधा की मौत हो गई जबकि रामनिवास ने लखनऊ में सोमवार देर शाम दम तोड़ दिया। रामनिवास बेनीगंज कोतवाली में होमगार्ड था। कोतवाल राजकरन शर्मा ने बताया कि टूटे पेड़ की वजह से हादसा हुआ है।