अमन क्राइम न्यूज़ हरदोई -ब्यूरो चीफ रंजीत श्रीवास्तव
हरदोई। गोपामऊ नगर पंचायत की अधिशासी अधिकारी समेत 54 और लोग कोरोना संक्रमित मिले हैं। अब जनपद में कुल संक्रमित 1927 हो गए हैं। जिले में एक्टिव केस 430 हैं। 1497 लोग स्वस्थ हो चुके हैं, जबकि 22 मौतें हुईं हैं।
गुरुवार को स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी की गई सूची के मुताबिक गोपामऊ की अधिशासी अधिकारी (32) की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। शहर के विभूतिनगर निवासी कारोबारी और ठेकेदार (60) भी संक्रमित मिला है। जिले के एक नेता के वाहन चालक (30) की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है। गोपामऊ कस्बा निवासी युवक (27), फूल बेहटा निवासी अधेड़ (50), भगवानखेड़ा निवासी महिला (27), संडीला निवासी अधेड़ (46) और सांडी निवासी महिला (55 भी संक्रमित मिली है।
कछौना कस्बे के ठाकुरगंज निवासी तीन लोग और पहावां निवासी एक व्यक्ति पॉजिटिव मिला है। संडीला में दंपति पॉजिटिव मिले हैं। संडीला के कुल दस लोग संक्रमित मिले हैं। माधौगंज के शहब्दा निवासी अधेड़ (53), फजुल्लापुर निवासी युवक (40), रुकनापुर निवासी युवक (30) भी पॉजिटिव मिले हैं। प्राइवेट महिला चिकित्सक (42) भी पॉजिटिव है। बावन चुंगी निवासी एक परिवार के चार लोग संक्रमित मिले हैं।