डीएम के निरीक्षण में अनुपस्थित मिले एडीओ पंचायत, स्पष्टीकरण जारी

अमन क्राइम न्यूज़ हरदोई -ब्यूरो चीफ रंजीत श्रीवास्तव


सुरसा में सभी अधिकारियों व कर्मचारियों की सर्विस व जीपीएफ पास बुक अपडेट कराएं। इसमें लापरवाही करने वाले पटल सहायक पर कार्रवाई की जाएगी। सोमवार को सुरसा ब्लाक के निरीक्षण के दौरान डीएम अविनाश कुमार ने बीडीओ को ये निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान बिना अवकाश आवेदन के अनुपस्थित एडीओ पंचायत राकेश मिश्रा को तत्काल नोटिस जारी करने के निर्देश दिए।


डीएम ने कर्मचारियों की सर्विस एवं जीपीएफ पास बुक की समीक्षा की। कुछ कर्मचारियों की सर्विस बुक में इंट्री न होने पर नाराजगी जताई। बीडीओ रामप्रकाश वर्मा को जल्द कार्य पूर्ण कराने के निर्देश दिए। प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास, वृद्धा, विधवा व दिव्यांग पेंशन, स्वयं सहायता समूह, मनरेगा की समीक्षा में भी कमी मिलने पर डीएम ने बीडीओ को निर्देश दिए सभी योजनाओं का लाभ पात्रों को दें। इसमें लापरवाही पर कार्रवाई करें। इस अवसर पर अपर जिला सूचना अधिकारी दिव्या निगम उपस्थित रहीं।