डेढ़ साल पहले हुआ पट्टा, कब्जा आज तक न मिला

         


अमन क्राइम न्यूज़ हरदोई -ब्यूरो चीफ रंजीत श्रीवास्तव


हरदोई। बावन के ग्राम सभा अटवा असिगांव के ग्रामीणों ने पट्टे की भूमि पर कब्जा दिलाने की मांग को लेकर सिटी मजिस्ट्रेट को ज्ञापन सौंपा। सभी ने कार्रवाई कराए जाने की मांग की।


सोमवार को कलक्ट्रेट परिसर में ज्ञापन देने से पहले ग्राम सभा अटवा असिगांव के रामभइया, लल्लन, अवधेश, हरिओम, दीपक, विमलेश, राधेश्याम, रवी आदि ने बताया कि वह सभी भूमिहीन लोग हैं। डेढ़ साल पहले उन्हें कृषि जमीन का पट्टा कराया गया था। करीब 135 लोगों को पट्टे कराए गए थे।
उन्होंने कहा कि पट्टा धारकों को पट्टे की पैमाइश कराते हुए कब्जा दिलवाया जाए। उन्होंने आरोप लगाया कि प्रधान व लेखपालों के द्वारा पट्टे की फाइलें तैयार करवाई जा रहीं हैं। उन्होंने सिटी मजिस्ट्रेट जंग बहादुर यादव को सौंप कार्रवाई कराए जाने की मांग की। इस मौके पर रामकुमारी, संजय, सुनील, सुनील, प्रभू, सोनपाल, राहुल आदि मौजूद रहे।