अमन क्राइम न्यूज़ हरदोई -ब्यूरो चीफ रंजीत श्रीवास्तव
हरदोई। सांडी थाना क्षेत्र के नौशहरा में 18 अगस्त को हुई दहेज हत्या के आरोपी छह दिन बाद भी पुलिस की गिरफ्त से दूर हैं। रविवार रात पुलिस ने आरोपियों की तलाश में दबिश दी, लेकिन उनका सुराग नहीं लगा।
बघौली थाना क्षेत्र के ग्राम गोंडाराव निवासी उमाशंकर पांडेय ने बताया कि उसने बेटी प्रिया उर्फ तोषा (20) की शादी 21 जनवरी 2020 को सांडी के नौशहरा निवासी आनंद के साथ की थी। आरोप है कि दहेज में सोने की चेन व बाइक की मांग पूरी न होने पर ससुरालियों ने 18 अगस्त को बेटी की हत्या कर दी थी।
उमाशंकर की तहरीर पर पुलिस ने मृतका के पति आनंद, ससुर रामसनेही, सास बिंदे, जेठ संतोष के खिलाफ दहेज हत्या की रिपोर्ट दर्ज की थी। घटना के बाद आरोपी फरार हो गए थे। पीड़ित का आरोप है कि उसे सुलह के लिए धमकाया जा रहा है। उसने आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की है। वहीं रविवार रात आरोपियों की तलाश में पुलिस ने गांव में दबिश दी। एसओ अखिलेश यादव ने बताया कि आरोपियों को गिरफ्तार कर जल्द जेल भेज दिया जाएगा।