बेटियों के बयान पर चाइल्ड केयर टीम ने पिता को किया तलब

अमन क्राइम न्यूज़ हरदोई -ब्यूरो चीफ रंजीत श्रीवास्तव


हरदोई में युवक ने साली पर बेटियों का अपहरण करने का आरोप लगाया था। इससे आहत उसकी पुत्रियां सोमवार को एएसपी पश्चिमी के पास गईं। किशोरियों ने पिता द्वारा मौसी पर लगाए आरोप को गलत बताया। एसपी के निर्देश पर पिहानी पुलिस ने दोनों किशोरियों का बयान दर्ज करा चाइल्ड केयर टीम के सुपुर्द कर दिया। चाइल्ड केयर टीम ने पिता को तलब किया है।


एएसपी पश्चिमी कपिल देव ने बताया कि बूढ़ागांव निवासी युवक ने अदालत में प्रार्थना दिया था। जिसमेें फरीदाबाद में रहने वाली साली पर बेटियों का अपहरण करने का आरोप लगाया था। सोमवार को शिकायतकर्ता की दोनों बेटियों ने पिता द्वारा लगाए आरोप को गलत बताया।
किशोरियों ने बताया कि वह पिता के साथ रहना नहीं चाहती हैं। वह दोनों मर्जी से जुलाई में मौसी के पास रहने चली गईं थीं। एएसपी ने घटना का संज्ञान लेकर पिहानी पुलिस को मामले की जांच करने के निर्देश दिए। जिस पर पिहानी पुलिस ने दोनों किशोरियों को बुलाकर बाल कल्याण समिति के समक्ष पेश कर बयान दर्ज कराए। चाइल्ड केयर प्रभारी अनूप कुमार ने बताया कि मंगलवार को किशोरियों के पिता को तलब किया गया है।