बेलाताली में उतराता मिला युवक का शव, हत्या का आरोप

   


अमन क्राइम न्यूज़ हरदोई -ब्यूरो चीफ रंजीत श्रीवास्तव


      हरदोई। शहर कोतवाली क्षेत्र में गुरुवार देर शाम बेलाताली में युवक का शव उतराता मिला। उसकी शिनाख्त टेंट हाउस मालिक के भाई के रूप में हुई। परिजनों ने बेलाताली के चौकीदार और एक सिपाही पर आरोप लगाए हैं। घटना की सूचना पर सीओ सिटी भी मौके पर पहुंच गए।


शहर में सरकुलर रोड पर बेलाताली है। बेलाताली के निकट ही कुमार टेंट हाउस के नाम से राजेश कुमार की दुकान है। राजेश का छोटा भाई राजीव उर्फ राजू (45) पुत्र रघुवीर सहाय भी टेंट हाउस पर बैठता था। राजेश के मुताबिक बेलाताली का चौकीदार बुधवार शाम लगभग सात बजे राजीव को घर से बुला ले गया था। चौकीदार के साथ एक सिपाही भी था।
इसके बाद राजीव का कोई पता नहीं चला। गुरुवार को राजीव की तलाश की गई, लेकिन सुराग नहीं मिला। गुरुवार देर शाम बेलाताली में शव उतराता मिला तो पुलिस मौके पर पहुंच गई। शव को मछलियों ने खा लिया था। कपड़ों के आधार पर उसकी शिनाख्त राजीव के रूप में हुई तो बिलखते परिजन मौके पर पहुंचे। घटना की सूचना पर सीओ सिटी विजय कुमार राना, शहर कोतवाल जगदीश यादव, रेलवेगंज चौकी प्रभारी दिलीप त्रिपाठी आदि पहुंच गए। सीओ सिटी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। उधर दूसरी ओर मृतक की पत्नी गीता ने आरोप लगाया कि बेलाताली के चौकीदार और एक सिपाही के साथ राजीव ने शराब पी थी। इसी के बाद घटना घटित हुई है।